580 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ़्तार, 1.74 करोड़ लाख रुपए की कीमत बताई जा रही है।

580 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ़्तार, 1.74 करोड़ की कीमत बताई जा रही है।

580 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ़्तार, 1.74 करोड़ की कीमत बताई जा रही है।

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में नशे के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत अम्बेहटा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 580 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 74 लाख रुपए बताई जा रही है।

कोतवाली प्रभारी अविनाश गौतम के निर्देशन में अम्बेहटा चौकी प्रभारी आजाद सिंह और उनकी टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम घाटमपुर निवासी महरून और शौकीन को ग्राम चढ़ाव के पास आम के बाग से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वे अपने दो अन्य साथियों शाहरूख और शोएब के साथ स्मैक लेकर आ रहे थे। जो पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गए।

गिरफ़्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे पूर्व में भी कईं बार अपने साथी समीर से स्मैक खरीद चुके हैं। वे आपस में व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क कर स्मैक की खरीद-फरोख्त की योजना बनाते थे। उनका कहना है कि इस धंधे से उन्हें मोटी कमाई होती थी, फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है और गिरफ़्तार अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही के तहत न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

दैनिक सर्वे बुलेटिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *