नांगल, सहारनपुर।
कस्बे के मेन बाजार स्थित डाकखाने के समीप प्रेस कार्यालय में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाबासाहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए और मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर पत्रकार एसडी गौतम ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का सम्पूर्ण जीवन बहुजनों के उत्थान हेतु समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि बाबासाहब द्वारा रचित भारतीय संविधान प्रत्येक नागरिक को गर्व की अनुभूति कराता है। उन्होंने सभी से बाबासाहब के विचारों को आत्मसात करने और उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख व्यक्ति:
राजकरण प्रधान, राजकुमार बौद्ध, सोनू सैनी सुदर्शन, राकेश पहलवान, डॉ. राहुल (वरदान क्लिनिक), अमीनुद्दीन मिर्ज़ा, करीमुद्दीन मिर्ज़ा, रविन्द्र कश्यप, विकास धीमान, अब्दुल कादिर, हिमांशु कुमार, अक्षय कुमार, मुशर्रफ अली, पूर्व एसआई लोकेंद्र शर्मा, ओपी टेलर और इरफान मिर्ज़ा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: दैनिक सर्वे बुलेटिन, सहारनपुर-नांगल।
Leave a Reply