ब्रेकिंग न्यूज | शामली
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल आगामी 16 अप्रैल को जनपद शामली में महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों की जनसुनवाई करेंगी। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
इस जनसुनवाई का उद्देश्य जनपद शामली में महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न की प्रभावी रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाना है। सुनवाई के दौरान डॉ. हिमानी अग्रवाल संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में स्थल पर ही शिकायतों का निस्तारण कराएंगी।
महिला आयोग की सदस्य से मिलने और अपनी शिकायतों को दर्ज कराने के इच्छुक नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित समय पर मौके पर पहुंचें और महिला आयोग की सदस्य को अपनी समस्याओं से अवगत कराएं।
इस बैठक के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम विनय प्रताप सिंह भदौरिया को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
Leave a Reply