Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

क्षेत्र में दिनभर रही बाबासाहब डॉ. अंबेडकर जयंती की धूम !

क्षेत्र में दिनभर रही बाबासाहब डॉ. अंबेडकर जयंती की धूम, शोभायात्राएं और विचार गोष्ठी हुई आयोजित
अभिषेक ‌सरोहा‌, पत्रकार, दैनिक सर्वे बुलेटिन, सहारनपुर नांगल

नागल। क्षेत्र में संविधान निर्माता, नारी उद्धारक और महान समाज सुधारक बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। गांव-गांव में शोभायात्राएं निकाली गईं और विचार गोष्ठियों का आयोजन हुआ।

B. R. Ambedkar

B. R. Ambedkar

गांव भाटखेड़ी में आयोजित शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ आजाद समाज पार्टी संरक्षक डॉ. बृजपाल सिंह जगरौली, समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम, प्रधान पति शिवकुमार खुराना, एसआई स्वराज सिंह, प्रधानाचार्य सोरण सिंह एवं सतेंद्र गौतम एडवोकेट द्वारा रिबन काटकर किया गया।

B. R. Ambedkar

B. R. Ambedkar

इस अवसर पर डॉ. बृजपाल सिंह जगरौली ने कहा कि बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की बदौलत आज समाज तरक्की की राह पर है, और ग्रामीण क्षेत्रों में जयंती का उत्सव इस बात का प्रमाण है कि लोग अब महापुरुषों के योगदान को पहचानने लगे हैं। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न कारों पर सजी महापुरुषों की स्लोगन लिखी हुई प्रतिमाएं लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।

इस दौरान मौजूद प्रमुख लोगों में स्वराज सिंह, सोरण सिंह, बुल्लाशाह, धारासिंह, हेमसिंह, अमरीश कुमार, बिट्टू मास्टर, सुखपाल, अनिल कुमार, बंटी कुमार, हरिराम, राजेश कुमार, राजपाल सिंह, मनीष कुमार, शुभम कुमार, जगपाल सिंह, संजय कुमार, चंद्रपाल सिंह, राकेश, मोल्हू, श्रीचंद, गुरदेश, बाबूराम, पोपिन खुराना, सौरभ, अनुज, अक्षय, अभिषेक, विकास, सन्नी, संचित, राघन, सुरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, सुन्नू पहलवान, प्रमोद कुमार, जितेंद्र, कुलवंत, रॉबिन, नितिन, अंकित, सोनू, शिवम और वंश समेत अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।

उधर मेन बाजार स्थित सतगुरु रविदास दरबार नागल में भी बाबासाहब की जयंती केक काटकर और विचार गोष्ठी के माध्यम से मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. सोनू कुमार सिंह ने किया। बुद्ध वंदना का आयोजन राजकुमार बौद्ध द्वारा किया गया, जबकि संचालन रविकांत ने संभाला।

इस अवसर पर उपस्थित रहे: रामपाल सिंह, मनोज उपाध्याय, देवेन्द्र धवलहार, रजनीश नौसरान, राजकरण प्रधान, लेखराम प्रधान, हेमंत अरोड़ा, हरिओम शर्मा, सोनू सैनी, प्रवीण कुमार, बबला, सुजीत कुमार, डॉ. कृष्णपाल, रिंगल, सुनील कुमार, हरिकांत, सेठपाल, देशराज, अमित कुमार, कल्लू, अश्वनी कुमार आदि।

इसके अलावा कोटा, साधारणसिर, तान्शीपुर, सोहनचिडा, पांडोली, पठोंडी बक्काल और मीरपुर मोहनपुर में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *