Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

दिनदहाड़े गारमेंट व्यापारी पर जानलेवा हमला, नगदी लूटने का आरोप

बाजार में मची अफरा-तफरी, काउंटर के नीचे छिपकर दुकानदार ने बचाई जान
पुलिस मामले की जांच में जुटी, बाइक सवार दर्जनों अज्ञात ने घटना को दिया अंजाम

थानाभवन – कस्बे के बीचोंबीच उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े एक गारमेंट व्यापारी पर बाइक सवार दर्जनों अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के दौरान दुकानदार ने सूझबूझ दिखाते हुए काउंटर के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। वहीं, दुकान पर मौजूद दुकानदार के दोस्त के साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित व्यापारी ने आरोप लगाया है कि हमलावर दुकान से 35 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

थानाभवन घंटाघर के पास स्थित ‘आंचल रेडीमेड गारमेंट’ की दुकान पर व्यापारी उज्जवल पुत्र प्रमोद अपनी दुकान पर मौजूद था। उसके साथ उसका दोस्त आर्यन पुत्र प्रताप भी दुकान पर बैठा था। उज्जवल ने बताया कि तीन बाइक पर सवार होकर करीब दर्जनभर युवक उसकी दुकान के बाहर रुके और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उनमें से कुछ ने तमंचा निकालकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।

जैसे ही हमला हुआ, उज्जवल ने तुरंत काउंटर के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। लेकिन हमलावरों ने दुकान पर बैठे आर्यन के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान गल्ले में रखे करीब 35 हजार रुपये भी लूट लिए गए। हमला होते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने शोर मचाया, जिससे घबराकर हमलावर मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलने पर थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारी से पूरी जानकारी ली। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि व्यापारी ने फायरिंग और लूट की तहरीर दी है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आवश्यक साक्ष्य जुटाने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *