▪ थाना सिखेड़ा पुलिस को बड़ी सफलता
▪ महिला की हत्या कर शव बोरे में भरकर नहर में फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार
▪ पीली धातु के कुंडल, दराती और खून लगे कपड़े बरामद
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण, और क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव व प्रभारी निरीक्षक सिखेड़ा विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना सिखेड़ा पुलिस को हत्या के एक सनसनीखेज मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आज दिनांक 15 अप्रैल 2025 को हत्या के अभियोग में वांछित आरोपी भँवर सिंह को मीरापुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर बहादरपुर कट के पास से गिरफ्तार किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 12 अप्रैल 2025 को वादी अविनाश उर्फ रोविन निवासी ग्राम दौलतपुर, थाना सिखेड़ा ने अपनी माता सरोज देवी के लापता होने की सूचना दी थी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच प्रारंभ की। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बोरा ले जाता दिखा, जिसकी पहचान भँवर सिंह निवासी दौलतपुर के रूप में हुई।
दिनांक 14 अप्रैल को थाना सरधना (मेरठ) क्षेत्र में रजवाहे से बोरे में एक महिला का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान लापता सरोज देवी के रूप में की गई। इसके आधार पर थाना सिखेड़ा में अभियोग संख्या 45/2025 धारा 103(1)/238(।) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।
अभियुक्त का बयान (पूछताछ विवरण):
गिरफ्तारी के बाद आरोपी भँवर सिंह ने खुलासा किया कि मृतका उसकी भाभी थी, जो 11 अप्रैल को खेत जा रही थी। रास्ते में आरोपी ने उसे रोका और बड़े कुंडल देखकर लालच में आ गया। उसने महिला को अपने खाली मकान में ले जाकर दुपट्टे से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और कानों से कुंडल निकाल लिए। हत्या में प्रयुक्त दराती व अपने खून लगे कपड़े (कुर्ता व लोवर) घर में छिपा दिए और शव को बोरे में भरकर मंसूरपुर रोड स्थित रजवाहे में फेंक दिया।
बरामदगी का विवरण:
-
✅ मृतका के 02 पीली धातु के कुंडल
-
✅ हत्या में प्रयुक्त दराती
-
✅ अभियुक्त के खून लगे कपड़े (कुर्ता और लोवर)
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:
भँवर सिंह पुत्र स्व. कवल सिंह
निवासी ग्राम दौलतपुर, थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
-
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह
-
निरीक्षक अपराध लोकेन्द्र सिंह
-
हैड कांस्टेबल 629 सूरज सिंह
-
कांस्टेबल 2228 हरिओम सिन्द्र सिंह
थाना सिखेड़ा पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply