ब्यूरो रिपोर्ट दैनिक सर्वे बुलेटिन
सहारनपुर। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी सहारनपुर ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सील किए जाने एवं कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की कार्रवाई को पूरी तरह अवैधानिक और राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया गया है।
ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार नारेबाजी की। “कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद”, “सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अविनाश पांडे, प्रदीप नरवाल, अजय राय ज़िंदाबाद” जैसे नारों के माध्यम से उन्होंने सरकार और उसकी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा और महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने संयुक्त रूप से बयान देते हुए कहा कि ईडी द्वारा की गई कार्रवाई पूरी तरह से असंवैधानिक है और विपक्ष को दबाने की साजिश है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति को सीज करना और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना लोकतंत्र की जड़ों पर सीधा हमला है।
ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की गई कि केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग बंद करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह प्रक्रिया नहीं रोकी गई तो प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
अंत में कांग्रेस पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया से हस्तक्षेप की मांग की, ताकि लोकतांत्रिक संस्थाओं की गरिमा और निष्पक्षता को सुरक्षित रखा जा सके।
Leave a Reply