ब्यूरो रिपोर्ट | दैनिक सर्वे बुलेटिन
शामली। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के अंतर्गत 15 दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला के तहत झंडे के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। प्रभात फेरी के दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने नगर की गलियों में “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान”, “वंदे मातरम”, “भारत माता की जय” जैसे नारे लगाते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। जयकारों और नारों से शहर की गलियां गूंज उठीं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और सहयोगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रमुख रूप से संजीव कुमार, संदीप कुमार, गीता रानी, कविता रानी, अनीता रानी, सुरभि रानी, उपासना रानी, आकांक्षा रानी, नीलम रानी, साक्षी रानी, रेनू रानी, रवि कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, मोहित कुमार, कपिल कुमार, अश्विनी कुमार, वंदना रानी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में संविधान, सामाजिक समानता और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करना रहा।
Leave a Reply