Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

किसानों की पंचायत में बिजली माफ और गन्ना मूल्य बढ़ाने की उठी मांग

किसानों की पंचायत में गरजे नेता, बोले – “अब नहीं सहेंगे अनदेखी”, बिजली माफ और गन्ना मूल्य बढ़ाने की उठी मांग

गुरुवार को शामली के गांव पंजोखरा में किसानों की एक बड़ी पंचायत लगी। मंच पर बैठे थे भारतीय किसान यूनियन (प्रगति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अमित मलिक, और सामने बैठी थी ग्रामीणों की भीड़, जो अपने खेत, अपनी मेहनत और सरकार की बेरुखी पर सवाल कर रही थी।

इस दौरान गांव के बुजुर्ग, युवा किसान और यूनियन के पदाधिकारियों ने बिजली बिलों की मार, गन्ने की कीमतों में ठहराव और अव्यवस्थाओं पर खुलकर रोष जताया


🧾 मुख्य मुद्दे जो उठे पंचायत में:

  • खेतों के लिए बिजली पूरी तरह से फ्री करने की मांग।

  • गन्ने का मूल्य तत्काल बढ़ाया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।

  • गांवों में चल रहे डग्गामार वाहन बंद हों, जो नियम तोड़ते हैं।

  • गौशालाओं की हालत सुधारी जाए, और सफाई व्यवस्था सख्ती से लागू हो।

  • सरकारी योजनाओं की जानकारी किसानों तक सीधी पहुंचाई जाए, कैंप के ज़रिए।


🗨️ विश्वास चौहान को मिली नई जिम्मेदारी

इस मौके पर संगठन ने विश्वास चौहान को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रवक्ता नियुक्त किया। चौहान ने भरोसा दिलाया कि वे हमेशा किसानों और मज़दूरों की लड़ाई के लिए तैयार रहेंगे।


👥 बैठक में ये लोग रहे शामिल:

  • साकिब मलिक (जिला अध्यक्ष, शामली)

  • दानिश मलिक (युवा जिलाध्यक्ष)

  • परवेज, उस्मान, डॉ. दिनेश चौहान

  • मास्टर शेर सिंह, सुभाष नेताजी, तेजपाल सिंह

  • रणवीर सिंह, हिमांशु आर्यन, विशाल सिंह आदि

सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रति निष्ठा जताई और “हर समय किसानों के साथ खड़े रहने” का वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *