कार में फंसा 12 साल का मासूम, दम घुटने से हुई दर्दनाक मौत
ब्यूरो रिपोर्ट , दैनिक सर्वे बुलेटिन
छुटमलपुर (सहारनपुर)। जनपद सहारनपुर के छुटमलपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बच्चे की कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। बताया गया कि बच्चा खेलते-खेलते कार में जा बैठा, जो अंदर से लॉक हो गई। किसी को भी इस बात की भनक नहीं लगी कि बच्चा कार में है।

कार में फंसा 12 साल का मासूम
दोपहर से शाम तक जब बच्चा नजर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गांव और आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगा। यहां तक कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
रात होते-होते कुछ ग्रामीणों की नजर गांव में खड़ी एक कार पर पड़ी, जिसमें उन्होंने बच्चे को देखा। कार का दरवाजा खोला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्चे की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सहारनपुर से आई फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की।
घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव गंगाली की है, जहां अंश (12 वर्ष) पुत्र सोनू गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे से लापता था। पूरे गांव में उसकी तलाश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। परिजन बेहद व्याकुल हो गए थे और शाम होते-होते पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई गई।
रात करीब 9 बजे गांव के कुछ लोगों ने एक बंद कार के अंदर अंश को देखा। जब तक परिजन उसे बाहर निकाल पाते, तब तक वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
🟠 फोकस पॉइंट्स:
- बच्चा खेलते हुए कार में जा बैठा और दरवाजा लॉक हो गया।
- दोपहर से रात तक रहा लापता, परिवार करता रहा तलाश।
- गांव वालों ने देर रात कार में देखा, तब तक हो चुकी थी मौत।
- पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की जांच, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Leave a Reply