जिला शामली में समाजवादी पार्टी ने सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन
✍️ दैनिक सर्वे बुलेटिन
करणी सेना पर प्रतिबंध और Z+ सुरक्षा की मांग
शामली, उत्तर प्रदेश:
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देशानुसार, पूरे उत्तर प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर सपा नेताओं ने सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
शामली जिले में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के बैनर तले यह ज्ञापन रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश उपाध्यक्ष) के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन उपजिलाधिकारी हामिद अख्तर (SDM) को सौंपा गया।
🔴 क्या है मामला?
ज्ञापन में दिनांक 27 अप्रैल को घटित उस घटना का उल्लेख किया गया है जिसमें सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हाइवे पर टायर फेंककर हमला किया गया। इस हमले में दर्जनों गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई थीं।
इसके अतिरिक्त, करणी सेना द्वारा सोशल मीडिया पर भविष्य में “अंजाम भुगतने” जैसी धमकियाँ भी दी गईं, जिससे पिछड़ा, दलित और मुस्लिम समाज में भय और नाराज़गी व्याप्त है।
🛡️ माँगे क्या रखी गईं?
ज्ञापन में प्रमुख माँगें इस प्रकार रहीं:
- करणी सेना जैसे संगठनों पर प्रतिबंध (Ban) लगाया जाए।
- उनके द्वारा फैलाई जा रही नफरत भरी गतिविधियों को रोका जाए।
- सांसद रामजीलाल सुमन को Z+ सुरक्षा तत्काल प्रभाव से दी जाए।
- करणी सेना की मान्यता रद्द की जाए।
🗣️ रविन्द्र प्रधान जोगी का बयान
प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रधान जोगी ने कहा:
“आंदोलन विपक्ष का अहम हिस्सा होता है, जो सरकार को जगाने का कार्य करता है। जब लोकतंत्र में संवैधानिक संस्थाएं चुप हो जाती हैं, तब विपक्ष की भूमिका और भी ज़रूरी हो जाती है।”
📌 साथ रहे प्रमुख पदाधिकारी
ज्ञापन देने के समय कई समाजवादी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से:
- मो. हम्माद (नगर अध्यक्ष, जलालाबाद)
- डॉ. अनुज सैनी
- गौरव जोगी
- अंजू मनिहार
- दिलबहार मनिहार
Leave a Reply