कैराना। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर गुरुवार को नगरपालिका सभा कक्ष में एक विशेष शिविर एवं लाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी (डीएम) अरविंद कुमार चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक श्रमिक को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लेना चाहिए। इसके लिए पंजीकरण आवश्यक है।
डीएम चौहान ने कहा कि आज के समय में श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार मिला है और कई लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिकों और अन्य श्रेणियों के श्रमिकों के लिए अलग-अलग योजनाएं उपलब्ध हैं। पंजीकृत श्रमिकों को स्वास्थ्य, आवास, विवाह अनुदान, शिक्षा सहित कई योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, भोजन व आवासीय सुविधा दी जा रही है। आयुष्मान योजना का लाभ उन श्रमिकों को भी मिलेगा जिनका नाम सूची में नहीं है। उन्होंने बताया कि अब बाल श्रम व बंधुआ मजदूरी पर पूरी तरह से रोक है और ऐसे मामलों में सख्त सजा का प्रावधान है।
सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार लगातार श्रमिकों के हित में कार्य कर रही है लेकिन उन्हें खुद भी जागरूक होना होगा और पंजीकरण के बाद योजनाओं का लाभ लेना होगा।
कार्यक्रम के दौरान डीएम चौहान ने एक दर्जन से अधिक श्रमिकों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद, ईओ समीर कुमार कश्यप, सहायक श्रमायुक्त अचला पांडेय, पालिका सदस्य तासिम अली सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
📰 मुख्य बिंदु (Highlights):
- अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर कैराना नगरपालिका में शिविर एवं वितरण कार्यक्रम
- डीएम अरविंद कुमार चौहान ने श्रमिकों को किया संबोधित
- एक दर्जन से अधिक श्रमिकों को योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित
- पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ लेने की अपील
- सामाजिक सुरक्षा और आयुष्मान योजना की जानकारी दी गई
Leave a Reply