Abhishek Upmanyu Net Worth
Abhishek Upmanyu Net Worth: हमारे भारत के फेमस Comedians में से एक है अभिषेक उपमन्यु कि Networth के बारे में News Media, कही पर भी सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन Social Media Account के माध्यम से प्राप्त हुई जानकारी से पता चला है कि अभिषेक के पास लगभग 3 से 4 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति हैं जो कि अभिषेक को अपने Standup show, कॉमेडी करियर,ये, Instagram, से विज्ञापन आदि के जरिए प्राप्त हुआ हैं ओर अभिषेक के कॉमेडी शॉ भी काफी हिट जाते हैं जो कि लोगी को काफी पसंद भी आते है ओर वहीं से इनकी करोड़ रूपये की कमाई भी होती है।
अभिषेक उपमन्यु अपने कॉमेंट के कारण Social Media पर काफी चर्चा मे भी बने हुए हैं, दरअसल अभिषेक ने , भारतीयों को नस्लवाद का हक है, कहने वाली पाकिस्तानी न्यूज के माध्यम से भारतीयों के खिलाफ की गई Post पर अभिषेक ने Yes ` Comment किया है जिसकी वजह से अभिषेक ने अपना X Account Delete कर दिया है ओर लोग भी इनसे सम्बन्धित कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है जिसके बारे में हमारे Dainik Survey Bulletin में विस्तार से बताया गया है

Abhisehk upmanyu
Abhishek Upmanyu की लाइफ के बारे में
अभिषेक उपमन्यु का जन्म 19 मई 1990 को हुआ था और अभिषेक ने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से केमिकल इंजीनियरिंग में स्रोतक कि डिग्री ली है, लेकिन इन्होंने पढ़ाई को पूरा करने के बाद ही कॉमेडी के फील्ड में अपने इंटरेस्ट को महसूस किया लेकिन इन्होंने सबसे पहले कई साल कॉर्पोरेट में काम करने के बाद इन्होंने अपना करियर कॉमेडी के क्षेत्र में शुरू किया। यह एक भारतीय कॉमेडियन, लेखक ओर एक निर्देशक भी है अभिषेक को एयर विद एआईबी 2015, बस पर बस्सी 2023 ओर करुणेश तलवार: अदरक का स्वाद 2024 के लिए भी जाना जाता हे।
Abhishek Upmanyu Net Worth
Abhishek Upmanyu की Net Worth के बारे मे News Media पर कही भी सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन फिर भी तमाम Social Media Account पर दी जाने वाली अब तक की विशेष सूचनाओं के आधार पर यह अनुमान लगाया जाता हैं कि अभिषेक उपमन्यु के पास तकरीबन 3 से 4 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की संपत्ति हैं जो कि उनको मुख्य रूप से अपने कॉमेडियन करियर,Youtube, Standup Show, ओर Social Media, के विज्ञापन के माध्यम से प्राप्त हुई हैं ओर इसी वजह से आज अभिषेक करोड़ो की संपत्ति के मालिक है वहीं अभिषेक के social media instgram पर देखे तो इन्हें 2.7 मिलियन से भी अधिक लोगों ने Follow कर रखा है जिससे यह पता चलता है कि लोगों को अभिषेक की लाइफ स्टाइल काफी पसंद है
Leave a Reply