तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव मौजूद रहें।

तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

शामली। शनिवार को जिले की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने फरयादियों की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरते जाने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

शनिवार को ऊन तहसील में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के समक्ष आज आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग, जल निगम, बैंक, विकास विभाग आदि विभाग से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। डीएम के समक्ष 46 शिकायतें पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मात्र-4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। मौके पर एसपी रामसेवक गौतम, एसडीएम ऊन निधि भारद्वाज, जिला विकास अधिकारी सत्यराम यादव, तहसीलदार ऊन मौजूद रहे।इसके अलावा शामली कलक्ट्रेट में एडीएम संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

उनके समक्ष 47 शिकायती पत्र प्राप्त हुई, जिनमें से 4 शिकायत का निस्तारण किया गया। मौके पर एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, तहसीलदार शामली प्रियंका जायसवाल मौजूद रहें। तहसील कैराना में सीडीओ विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उनके समक्ष 29 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव मौजूद रहें।

मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *