उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एनिमल डिजीज डॉ सुमित कौशिक द्वारा AGAS Jatwara व AGAS SALARPUR का भ्रमण किया गया।
आज दिनाँक 03.05.2025 को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेन्द्र गुप्ता के कुशल निर्देशन मे उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एनिमल डिजीज डॉ सुमित कौशिक द्वारा AGAS Jatwara व AGAS SALARPUR का भ्रमण किया गया भ्रमण के समय डॉ ललित कुमार ,चतुर्थ श्रेणी संदीप कुमार व सेक्रेटरी उपस्थित थे । सभी गौवंश स्वस्थ मिले। हरा चारा की मात्रा जरूरत से काफी कम है जिसे बढाए जाने की आवश्यकता है इस संबंध में संबंधित को हरे चारे बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। भूसा भंडारण की गति बढ़ाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
🔶 डी एम वार रूम मुज़फ्फरनगर 🔶
♦ पशु चिकित्सा विभाग ♦
शिकायत करने हेतु अपने स्मार्टफोन में जन शिकायत ऐप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें⬇⬇
Leave a Reply