सहारनपुर के नर्सिंग कॉलेज में हंगामा, निदेशक ने की युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

सहारनपुर के नर्सिंग कॉलेज में हंगामा

सहारनपुर के नर्सिंग कॉलेज में हंगामा, निदेशक ने की युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

सहारनपुर। मदर टेरेसा नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 में दोपहर के समय कुछ हिंदू संगठन के सदस्य व कार्यकर्ता कॉलेज में आए और उन्होंने छात्रों व स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया उन्होंने बताया कि वह 21 वर्षों से कॉलेज का संचालन कर रहे हैं और उनके कॉलेज में सभी धर्म के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं ।

उन्होंने कहा कि उस दिन अगर रामपुर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो कॉलेज में सांप्रदायिक विवाद भी हो सकता था लेकिन पुलिस की सूझबूझ से उन्हें कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो संस्था के संचालक अपने अपने साथियों के साथ धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर होंगे ।

उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान उनके कॉलेज में तैनात फिजियोथैरेपिस्ट के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया जिसके द्वारा थाना रामपुर मनिहारान में तहरीर दी गई है। 7 मई को हिन्दू संगठनो से जुड़े कार्यकर्ताओ ने कॉलेज में कलावा व तिलक हटवाने को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया था। उसी समय एक छात्रा द्वारा धार्मिक नारा लगाने से संगठन के पदाधिकारियों में और अधिक रोष फैल गया था।

दैनिक सर्वे बुलेटिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *