सहारनपुर विकास प्राधिकरण की 79वीं बोर्ड बैठक संपन्न, महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली स्वीकृति प्रदान की गई।
सहारनपुर विकास प्राधिकरण की 79वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में मा० अध्यक्ष/आयुक्त सहारनपुर मण्डल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सहारनपुर के शहरी विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई और स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाली योजना “शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना” के अन्तर्गत सहारनपुर शहर में प्रस्तावित “माँ शाकम्भरी देवी आवासीय योजना (नवीन सहारनपुर)” को विकसित किये जाने के सम्बन्ध में एकीकृत तलपट मानचित्र पर गहन विचार-विमर्श के उपरान्त बोर्ड ने अनुमोदन प्रदान किया।
इसके अतिरिक्त सहारनपुर विकास क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य मार्गों के पीछे स्थित भूमि के सुनियोजित विकास तथा महायोजना मार्गों के सुगम निर्माण की दृष्टि से रोड नेटवर्क प्लान (कम्पोनेन्ट ऑफ जोनल प्लान) के प्रारूप पर भी चर्चा की गई।
विचार-विमर्श के बाद बोर्ड ने इसे शासन की स्वीकृति हेतु भेजने का निर्णय लिया।
बैठक में इन प्रस्तावों के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी गहन विचार-विमर्श करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बोर्ड के मा. सदस्य श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री राकेश जैन, श्री अमित गगनेजा, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश जल निगम, उत्तर प्रदेश सेतु निगम सहारनपुर इकाई, सहारनपुर आर्किटेक्ट एसोसिएशन एवं इंजीनियरिंग एसोसिएशन की ओर से श्री मनमीत बजाज और सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी/अभियंता भी मौजूद रहै
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply