जनसुनवाई थाना प्रभारियों ने सुनी जनता की समस्याएं, नियमानुसार हो रहा निस्तारण
सहारनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में मंगलवार को जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना परिसर में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान स्थानीय नागरिक अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
थाना प्रभारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई। कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, जबकि शेष शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
एसएसपी का कहना है कि पुलिस प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और जनसुनवाई के माध्यम से शिकायतों का त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण प्राथमिकता से किया जा रहा है।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply