माँ शाकंभरी के दर्शन कर लौटते समय श्रद्धालुओं की कार पलटी, सभी सुरक्षित
सहारनपुर । माँ शाकंभरी देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु एक सड़क हादसे का शिकार होते-होते बच गए। लौटते समय अचानक उनकी कार का टायर फट गया, जिससे कार (गाड़ी नंबर UP 13 AE 4999) अनियंत्रित होकर पर पलट गई।
ओर कार की हालत बहुत ज्यादा टूटी हुए है पर गाड़ी में बैठे सभी श्रद्धालु सकुशल बच गए।
कार में सहारनपुर निवासी पत्रकार अभिषेक सरोहा, अंजलि रूपा, कुणाल चिराग तथा शामली जनपद के गांव गागौर की रहने वाली छोटी बच्ची वैष्णवी सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह पलट गई, लेकिन गाड़ी में बैठे किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
श्रद्धालुओं ने इस घटना को माँ शाकंभरी का आशीर्वाद बताया और कहा कि यह भगवान की कृपा ही है, जिसने उन्हें सुरक्षित रखा। उनका कहना था कि भगवान हर जगह मौजूद हैं और यह हादसा उसका जीता-जागता प्रमाण है कि आस्था और विश्वास से असंभव भी संभव हो जाता है।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply