थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अपने ही पति की हत्या करने वाली अभियुक्ता को किया गिरफ्तार।

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अपने ही पति की हत्या करने वाली अभियुक्ता को किया गिरफ्तार।

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अपने ही पति की हत्या करने वाली अभियुक्ता को किया गिरफ्तार।

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी, थाना प्रभारी नई मण्डी के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 29.08.2025 को वादी श्री भोपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम टाण्डा माजरा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पुत्रवधु द्वारा उनके पुत्र संजय की हत्या कर दी गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर मु0अ0स0 359/25 धारा 103(1),61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा आज दिनांक 30.08.2025 को थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता द्वारा हत्या करने की घटना को स्वीकार किया गया है। अभियुक्ता की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम-
1. कविता पत्नी संजय निवासी सैनिक विहार कालोनी ए टू जेड रोड थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी शादी वर्ष 2000 में हुई थी तथा मेरे पति की पहले भी शादी हो रखी थी जिससे उसे 03 बच्चे थे। मेरे पति का लगाव उसके माता पिता से अधिक था साथ ही वह बहुत शराब पीता था तथा नौकरी का सारा पैसा अपने माता पिता व पहली पत्नी के बच्चों पर लुटाता था। मैने काफी समझाने का प्रयास किया परन्तु नही मानता था। दिनांक 26.08.2025 को भी मेरे पति द्वारा शराब पीकर मुझसे कहासुनी की गयी, तब मुझे लगा कि वह सारी सम्पत्ति अपने माता-पिता व पहली पत्नी के बच्चों को न दे दे इस वजह से मैने अपने पति को मारने की योजना बनायी तथा उसी रात जब वह सो रहा था तभी मैने रस्से से उसकी गर्दन दबा दी। इसको आत्महत्या दर्शाने के लिए मैने अपने पति के गले में फन्दा डालकर लटकाने का प्रयास किया तभी मेरे पति की पहली पत्नी का लडका निशू आ गया तो मैने कहा कि दिल का दौरा पडने से उनके पिता की मृत्यु हो गयी है। इस पर ससुराल पक्ष के लोग भी घर आ गये तथा शव को गांव टान्डा माजरा ले गये। वहां पर शव पर चोटों के निशान देखकर मेरे ससुर ने मुझपर मुकदमा लिखवा दिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश चन्द थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
2. है0का0 346 पवन कुमारथाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
3. का0 711 गजेन्द्र मावीथाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
4. म0का0 478 यशोदा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *