झिंझाना कस्बे के निवासी दो गैर जमानत वाले वारंटी गिरफ्तार
झिंझाना। मुकदमे में तारीख से अनुपस्थित चल रहे गैर जमानत वाले दो वारंटियों को पुलिस ने दबोच लिया। विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों का चालान कर दिया।
पुलिस से प्राप्त प्रेस नोट के अनुसार शामली पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा चलाए जा रहे एक अभियान के अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने कोर्ट से अनुपस्थित चल रहे गैर जमानत वाले 2 वारंटियों को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। जिनके नाम झिंझाना के मौहल्ला शाहमुबारिक निवासी गण वसीम कुरैशी उर्फ वसीम बोस व रिजवान पुत्र शकील बताए गए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त का आज शनिवार में चालान कर दिया गया है।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply