मुजफ्फरनगर के युवक की पीट-पीट कर हत्या
* रात करीब 10 बजे केरटू के एक ढाबे पर पहुंचा था खाना खाने
* जान बचाते समय एक पिकअप का सहारा लिया तो हमलावरों ने खींच कर मार डाला
* पुराली खरीदने के संबंध में केरटू आया था मुजफ्फरनगर का युवक
मुजफ्फरनगर के युवक की पीट-पीट कर हत्या
झिंझाना : करनाल हाईवे पर केरटू गांव के एक ढाबे पर देर रात एक युवक की उसके ही परिवार के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।करीब 28 वर्षीय युवक पुराली खरीदने के संबंध में केरटू आया था और खाना खाने के लिए रात में केरटू के ढाबे पर गया था। जहां रैकी करते हुए 3 हमलावर भी वहीं पहुंच गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतू भिजवा दिया। मगर सुबह मृतक पक्ष के कई दर्जन लोग झिंझाना थाने पहुंच गए और प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर युवक को पीट-पीट कर हत्या किए जाने का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने मामला दर्ज करके उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आज शनिवार की सुबह थाने पहुंचे पीड़ित के परिजनों सत्तू , लोकेन्द्र कश्यप , चिराग कश्यप व सत्यपाल कश्यप समेत दर्जनों लोगों ने रंजिश में पीट-पीट कर हत्या करने का दावा किया है। मृतक मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव रियावली नंगला निवासी करीब 25 वर्षीय अंकुश कश्यप बताया गया है। मृतक अंकुश शुक्रवार को पुराल खरीदने के सिलसिले में केरटू आया था। और हत्यारे भी उसी के परिवार के राजवीर और जयवीर पुत्र गण बिह्रम तथा राजवीर का बेटा अंकित बताए जा रहे हैं। पिता की ओर से पुलिस को तहरीर दी दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र शर्मा का कहना है कि मृतक ने एक चलती पिक अप में चढ़ने का प्रयास किया तो वह गिर गया और सर मे पीछे चोट लगने की वजह से मौत हुई है।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply