जनपद के सभी थानों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 125 वारंटी आरोपी किए गिरफ्तार
सहारनपुर। जनपद पुलिस ने डीआईजी अभिषेक सिंह के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत 125 एनबीडब्ल्यू वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआईजी अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बृहस्पतिवार को विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत जनपद समस्त थानों की पुलिस ने 125 वारंटी को गिरफ्तार कर लिया।
इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो, मंडी कोतवाली पुलिस ने तीन, कुतुबशेर पुलिस ने दो, सदर बाजार पुलिस ने तीन, कोतवाली देहात पुलिस ने दस, थाना जनकपुरी पुलिस ने तीन, गागलहेड़ी पुलिस ने ग्यारह, फतेहपुर पुलिस ने छह, चिलकाना पुलिस ने छह, देवबंद पुलिस ने सात, नागल पुलिस ने तीन, नकुड़ कोतवाली पुलिस ने 14 वारंटी आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर उनके घरों से दबिश देकर दबोच लिया।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply