ऑपरेशन सवेरा थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला 1 शातिर वांछित नशा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 25.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
सहारनपुर: पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर द्वारा परिक्षेत्र सहारनपुर में मादक पदार्थों /नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंन्धित दवाओं की तस्करी,बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए ठोस एवं समन्वित कार्यवाही हेतू परिक्षेत्र सहारनपुर के तीनो जनपदो में “ऑपरेशन सवेरा” – “नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एंव क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक एच0एन0 सिंह के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना कुतुबशेर में तैनात उ0नि0 सन्दीप कुमार ने है0का0 सचिन कुमार, है0का0 31 सुभाष चन्द, है0का0 सन्नी राणा, का0 कपिल कुमार, का0 राजेन्द्र कुमार व का0 आशीष कुमार के सहयोग से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला 1 शातिर नशा तस्कर अभियुक्त नदीम पुत्र नसीम निवासी नन्हेडा बक्काल थाना कुतुबशेर को भाऊपुर की ओर रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 25.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कुतुबशेर पर मु0अ0सं0 317/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply