कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व व नगर पंचायत टीम की सख्ती, पैमाइश कर कली-चुना डालकर की निशांदेही

कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत

कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व व नगर पंचायत टीम की सख्ती, पैमाइश कर कली-चुना डालकर की निशांदेही

थानाभवन। नगर के दिल्ली–सहारनपुर हाइवे किनारे स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर गुरुवार को राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। टीम ने सरकारी कब्रिस्तान की भूमि की पैमाइश की और कली-चुना डालकर स्पष्ट निशांदेही कर दी।

विदित हो कि करीब दो माह पूर्व कब्रिस्तान के बराबर कॉलोनी काट रहे एक कॉलोनाइजर ने मिट्टी डालकर अस्थायी रास्ते का निर्माण कर लिया था। इसकी शिकायत मिलने पर नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि स्वामी और कॉलोनाइजर को तलब किया।

कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत

कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत

टीम ने सख्ती दिखाते हुए कब्जा हटाने के लिए नगर पंचायत की जेसीबी मशीन भी मौके पर बुला ली थी।जैसे ही कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, कॉलोनाइजर ने लिखित में चार दिन का समय मांगा और यह स्वीकार किया कि खसरा नंबर 1135 (कब्रिस्तान भूमि) पर अस्थायी रास्ता बनाकर इमरान पुत्र रफीक आदि की कास्त की भूमि का भराव कराया जा रहा है। उसने आश्वासन दिया कि भराव पूरा होने के बाद कब्रिस्तान की भूमि को पूर्व की भांति समतल करा दिया जाएगा।सूत्रों के अनुसार, नगर के एक व्यक्ति ने कॉलोनाइजर से साठगांठ कर कब्रिस्तान की भूमि में अवैध रूप से रास्ता देने का समझौता किया था और बदले में कब्रिस्तान की भूमि का भराव व चारदीवारी कराने का वायदा किया गया था। जबकि अभिलेखों के अनुसार उक्त कब्रिस्तान की भूमि पर किसी भी व्यक्ति का नाम दर्ज नहीं है।

प्रकरण की जानकारी राजस्व विभाग द्वारा उच्चाधिकारियों को भी भेज दी गई है। फिलहाल टीम की कार्रवाई के बाद सरकारी कब्रिस्तान की भूमि पर आगे किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा रोकने की स्थिति बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *