एसएसपी के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी सहारनपुर में कोतवाली देहात प्रभारी का पैदल गश्त
सहारनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के दिशा-निर्देश पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना देहात कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने सोमवार को पर्याप्त पुलिस बल के साथ क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त किया।
कोतवाली प्रभारी ने स्वयं चेकिंग अभियान की निगरानी की और पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान आम नागरिकों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।
थाना कोतवाली देहात प्रभारी सूबे सिंह ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी परेशानी या आपात स्थिति में पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में उपलब्ध है। अपराधियों पर सख़्त कार्रवाई होगी और शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply