वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली देहात का औचक निरीक्षण ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश
सहारनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने सोमवार देर रात थाना कोतवाली देहात का औचक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था की हकीकत परखने का काम किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीएनएस कार्यालय का जायजा लिया तथा वहां तैनात पुलिस कर्मियों की उपस्थिति, कार्यशैली और सतर्कता को परखा। इसके साथ ही उन्होंने संतरी पहरे व ड्यूटी पर लगे अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी चेकिंग की।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना स्तर पर लंबित विवेचनाओं का अवलोकन किया और उनकी प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विवेचनाओं का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए, ताकि पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सके और कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो।
साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply