ऑपरेशन क्लीन में बड़ी कार्रवाई रामपुर मनिहारान पुलिस ने 27 वाहन नीलाम किए
सहारनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने मुकदमाती व लावारिस वाहनों की नीलामी कराई। इस नीलामी में कुल 27 वाहन (18 मोटरसाइकिल, 2 टैम्पो, 6 कारें व 1 ट्रक कैन्टर) शामिल रहे।
आरटीओ कार्यालय द्वारा इन वाहनों का न्यूनतम मूल्यांकन 1,99,600 रुपये निर्धारित किया गया था। नियमानुसार कराई गई नीलामी में कुल 56 बोलीदाताओं ने हिस्सा लिया। इसमें साहबान पुत्र तैय्यब निवासी मोहल्ला किला थाना देवबंद ने 7,00,000 रुपये की उच्चतम बोली लगाई, जबकि दूसरे स्थान पर शाहबाद पुत्र खुर्शीद निवासी मोहल्ला महल कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान ने 6,60,000 रुपये की बोली लगाई।
अंततः उच्चतम बोलीदाता के पक्ष में नीलामी छोड़ दी गई। नीलामी की कुल धनराशि 8,26,000 रुपये (18% जीएसटी सहित) राजकोष में जमा कराई जाएगी।
इस कार्रवाई के दौरान नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नकुड एस.एन. वैभव पांडेय, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, निरीक्षक टेक्निकल आरटीओ कार्यालय रोहित कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक रामपुर मनिहारान सतेन्द्र नागल व हेड मोहर्रिर मदनजीत मौजूद रहे।
पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन क्लीन अभियान के अंतर्गत भविष्य में भी मुकदमाती व लावारिस माल का निस्तारण नियमित रूप से कराया जाएगा।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply