उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में किया गया पौधारोपण
झिंझाना। थाना क्षेत्र के रंगाना गांव के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर कई प्रजातियों के पौधे आरोपित किए गए।
इसकी जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक राजीव कुमार देशवाल ने बताया कि रंगाना गांव के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम पर बच्चों द्वारा खुश होकर पौधारोपण किए गए और पेड़ लगाने के अलावा उनकी देखभाल करने के भी शपथ ली गई इस मौके पर बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिए गए। इस मौके पर करीब 50 पेड़ लगाए गए जिनमें छायादार, फलदार , औषधीय, अमरूद, कटहल, नींबू, पुष्पीय, केक्टस, खजूरी आदि पेड़ पौधे लगाए। इसके अलावा लगाए जाने वाले पेड़ों में कड़ी पत्ता, शीशम, अशोक, बांस, मोरपंखी, कनेर, सदाबहार आदि पेड़ पौधे रहे। पेड़ पौधे लगाने में सहायक अध्यापक प्रीति शर्मा और प्रधानाध्यापक राजीव कुमार देशवाल आदि का सहयोग रहा।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply