थाना भवन मेले का शुभारंभ, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा और किसान नेता नरेश टिकैत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन

थाना भवन मेले का शुभारंभ, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा

थाना भवन मेले का शुभारंभ, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा और किसान नेता नरेश टिकैत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन

थाना भवन। नगर का वार्षिक मेला इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ। बुधवार को हुए शुभारंभ समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। शुभारंभ के साथ ही नगर व क्षेत्रवासियों में उल्लास का वातावरण छा गया और मेले में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में सुरक्षा, शिक्षा और सड़क विकास पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में जनता को सही मायनों में स्वतंत्रता और सुरक्षा का अनुभव हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संयुक्त नीतियों से प्रदेश में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं, जिनका लाभ सीधे जनता तक पहुँच रहा है।

विशिष्ट अतिथि नरेश टिकैत ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे मेले हमारी प्राचीन संस्कृति, आस्था और लोक परंपराओं को जीवित रखने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि किसानों और स्थानीय व्यापारियों को भी अपने उत्पादों को बेचने और पहचान बनाने का अवसर प्रदान करता है।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा, अध्यक्ष पति राव जमशेद, मैनपाल सैनी, सोहनवीर ठाकुर, सत्येंद्र चौधरी, राजेंद्र सिंह (जिला महामंत्री भाजपा), मेला समिति के अध्यक्ष महबूब, सभासद महावीर सिंह, सभासद पति विनोद सैनी, सभासद पति बॉबी अरोड़ा, नीरज सभासद, देवेंद्र पंडित, दीपांशु, दिनेश, जय भगवान, राजवीर, अथर, सभासद पति अशरफ समेत अनेक सभासद, गणमान्य नागरिक और नगरवासी मौजूद रहे।मेले के शुभारंभ के साथ ही नगर में रौनक बढ़ गई है। जगह-जगह दुकानें सजने लगी हैं और बच्चों, महिलाओं तथा युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। नगरवासी उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार का मेला क्षेत्र की सामाजिक एकता और आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा देगा।

दैनिक सर्व बुलेटिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *