ऑपरेशन क्लीन जनकपुरी पुलिस ने 80 लीटर अवैध शराब व चार चाकुओं का किया विनष्टीकरण
सहारनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत थाना जनकपुरी पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब और शस्त्र अधिनियम से संबंधित माल का विनष्टीकरण किया।
जानकारी के अनुसार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय सहारनपुर के आदेश दिनांक 15 जुलाई 2025 के अनुपालन में नायब तहसीलदार सदर पंकज नरवाल की अध्यक्षता में तथा सीओ नगर द्वितीय मनोज कुमार के पर्यवेक्षण में कार्रवाई की गई। इस दौरान थाना जनकपुरी पुलिस ने वर्ष 2013 से 2025 तक आबकारी अधिनियम से संबंधित 12 मुकदमों में बरामद लगभग 80 लीटर अवैध शराब (कीमत करीब 30 हजार रुपये) तथा शस्त्र अधिनियम से संबंधित चार चाकू को नष्ट किया।
अवैध शराब और हथियारों को थाना जनकपुरी क्षेत्र के चौकी राकेश कैमिकल के पास खाली जमीन में गहरा गड्ढा खुदवाकर जेसीबी मशीन से दबवाकर नष्ट किया गया।
निस्तारण करने वाली टीम में पंकज नरवाल, नायब तहसीलदार, सदर सहारनपुर। मनोज कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय। अक्षय कुमार, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 । लाल सिंह, कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक थाना जनकपुरी । विशाल मलिक, हैड मोहर्रिर थाना जनकपुरी शामिल रहे ।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply