नकुड़ पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को दबोचा, अवैध हथियार बरामद
सहारनपुर । थाना नकुड़ पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।
मामला बीती रात का है, जब ग्राम सहजवा उमाही कला निवासी वादी राजबल सिंह ने थाना नकुड़ में तहरीर दी कि अभियुक्त पंकज निवासी सढौली, मोनित निवासी मोहद्दीनपुर व चार अन्य ने उसके भतीजे गौरव और उसके दोस्त सुमित पर लोहे की रॉड से हमला कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। इस संबंध में थाना नकुड़ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर, एसपी ग्रामीण व सीओ नकुड़ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र विक्रम निवासी सढौली व मोनित पुत्र सतीश निवासी मोहद्दीनपुर को ग्राम ढकदेई मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक 32 बोर तमंचा व एक 315 बोर तमंचा समेत दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका विवाद होटल पार्टनरशिप के पैसों को लेकर चला आ रहा था। इसी रंजिश में उन्होंने पीड़ित पक्ष पर हमला कर फायरिंग की थी। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गईं और आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक अमित कुमार सोनी, उपनिरीक्षक रामकुमार, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल मनीष कौशिक शामिल रहे।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply