एसडीएस स्कूल में हिंदी दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

एसडीएस स्कूल में हिंदी दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

एसडीएस स्कूल में हिंदी दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

झिंझाना। करनाल रोड स्थित झिंझाना के एसडीएस कान्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक व भाषा को सुदृढ़ करने हेतु भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का प्रतियोगिता के रूप में आयोजन किया गया। जिसमें आशु भाषण प्रतियोगिता व कविता गायन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।

विद्यालय से प्राप्त प्रेस नोट के अनुसार हिंदी दिवस के उपलक्ष में करनाल हाईवे पर स्थित झिंझाना के एसडीएस विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आशु भाषण, प्रतियोगिता व कविता गायन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। विजेताओं का चयन विभिन्न नियमों को ध्यान में रखते हुए किया गया। जिसमें प्रतिभागियों के चेहरे के भाव, आत्मविश्वास व शब्दों का उच्चारण आदि प्रमुख थे।

सर्वप्रथम प्री प्राइमरी स्तर पर कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें माधव व आरस प्रथम , अरविल व अविका मलिक द्वितीय तथा संगम ,अनंत व यशस्वी तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर स्तर पर हिंदी आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर निधि पंवार , द्वितीय स्थान पर रिया व मन्नत तथा तृतीय स्थान पर हादिया व गुरवीर रहे। इसके बाद सीनियर वर्ग में भी आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर हरलीन कौर , द्वितीय स्थान पर आदित्य तथा तृतीय स्थान पर अनोखी व एलिस वर्मा रही।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना को जागृत करना था। बच्चों ने हिंदी के महत्व, इसकी समृद्धि और राष्ट्र की एकता में इसके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय प्रधानाचार्य सतीश भटनागर ने विजेता छात्र-छात्राओं सहित सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया वह साथ ही संपूर्ण विद्यालय के छात्र-जिसमें आशु भाषण प्रतियोगिता व कविता गायन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। से यह आह्वान भी किया कि आप इस देश के भविष्य हैं अतः अपनी मातृभाषा पर गर्व करें व जितना हो सके भाषा को समृद्ध करने हेतु प्रयासरत रहे। इस अवसर पर सुमित चौहान , रितिक चौहान, अलका सैनी,पंकज कुमार गर्ग भुजवीर सिंह , प्रदीप कुमार शर्मा, लोकेश शर्मा, डिंपल सरोहा आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

दैनिक सर्वे बुलेटिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *