बिहारीगढ़ पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ किया युवक गिरफ्तार
बिहारीगढ़(सहारनपुर)
बिहारीगढ़ पुलिस ने रविवार को एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुंदरपुर चौराहे के तोता टांडा मार्ग पर चेकिंग के दौरान सावेज पुत्र गुलफाम निवासी ग्राम बुडपुर जट, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह तमंचे का इस्तेमाल लोगों पर रोब गालिब करने के लिए करता था।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा, उ०नि० अशोक कुमार तेवतिया, का० रवि कुमार सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में किसी भी सूरत में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply