ऑपरेशन सवेरा चिलकाना पुलिस ने 450 ग्राम चरस के साथ तस्कर दबोचा

ऑपरेशन सवेरा  चिलकाना पुलिस ने 450 ग्राम चरस के साथ तस्कर दबोचा

ऑपरेशन सवेरा  चिलकाना पुलिस ने 450 ग्राम चरस के साथ तस्कर दबोचा

सहारनपुर। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा, नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर अभियान के तहत चिलकाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने 450 ग्राम चरस के साथ एक शातिर नशा तस्कर इकराम पुत्र कुर्बान, निवासी ग्राम दुमझेड़ा, थाना चिलकाना, जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अनुमानित कीमत करीब 45 हजार रुपये बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना चिलकाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी। इस दौरान ग्राम दुमझेड़ा निवासी इकराम पुत्र कुर्बान को नल्हेड़ा रोड पर पकड़ा गया। आरोपी के पास से 450 ग्राम चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना चिलकाना में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी आदतन अपराधी है और इसके तार मादक पदार्थों के बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। मामले में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल अरविन्द कुमार, कांस्टेबल अनुज राणा और कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।

दैनिक सर्वे बुलेटिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *