जनपद के थानों में जनसुनवाई, आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में जनपद के सभी थानों पर नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। इस दौरान थाना प्रभारियों ने आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और नियमानुसार निस्तारण कराया।
थाना कुतुबशेर प्रभारी एच.एन. सिंह ने जनसुनवाई में आमजन की शिकायतें सुनीं और तत्काल समाधान कराया।
थाना गंगोह प्रभारी पीयूष दीक्षित ने पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर त्वरित कार्रवाई की।
थाना मिर्जापुर प्रभारी सुनील नागर ने भी जनमानस की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराया।
थाना देवबंद प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने जनसुनवाई में उपस्थित शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
थाना बडगांव प्रभारी सुनील शर्मा ने आमजन की समस्याओं का समाधान कर पीड़ितों को न्याय दिलाया।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply