सहारनपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई

सहारनपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई

सहारनपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाईजोन-5 और जोन-7 में अवैध निर्माण सील व ध्वस्त

विकास प्राधिकरण की चेतावनी इन अनाधिकृत कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें

सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को शहर के जोन-5 और जोन-7 क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माणों और अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सील और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष व सचिव के निर्देश पर की गई।

जोन-5 में छोटी लाइन रेलवे यार्ड के पास मास्टर सद्दन द्वारा करीब 30 वर्गमीटर भूमि पर किए जा रहे निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया। यहाँ भूतल पर दो दुकानें, सीढ़ी, प्रथम तल पर कमरे और शौचालय का निर्माण कार्य किया जा रहा था।

जोन-7 में हौजखेड़ी रोड स्थित धनपाल आई.टी.आई. के बराबर में जहाँगीर और मंसूर द्वारा लगभग 20 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। टीम ने मौके पर पहुँचकर सड़कों की डिमार्केशन का काम ध्वस्त कर दिया।

जोन-7 में ही रेज़ान गार्डन कॉलोनी, हौजखेड़ी रोड, नहर पार, बड़े तालाब के निकट हर्षित द्वारा करीब 30 बीघा भूमि पर आवासीय कालोनी बनाने का कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम ने इस पूरे कार्य को भी ध्वस्त कर दिया।
अवैध निर्माणों के विरुद्ध इस कार्रवाई में सहायक अभियंता शमीम अख्तर व अनुज कुमार शर्मा, अवर अभियंता धर्मवीर बंसल, रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, धर्मवीर सिंह बंसल, मेट राहुल, अमरनाथ, मदनपाल, लाल बहादुर, रामगोपाल (आउटसोर्सिंग), सुभाष (आउटसोर्सिंग) सहित प्राधिकरण की पूरी टीम मौजूद रही

दैनिक सर्वे बुलेटिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *