मुजफ्फरनगर के अंकुश कश्यप की हत्या करने वाला तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
ढाबे के सामने करनाल हाईवे पर 29 अगस्त की रात 10 बजे पीट-पीट कर की गई थी मुजफ्फरनगर के पुराल व्यापारी की हत्या
झिंझाना। पुलिस ने एक हत्यारें को सेवापुर गांव के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है। गत 29 अगस्त की रात मुजफ्फरनगर के पुराल व्यापारी और अपने ही परिवार के भाई अंकुश कश्यप की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में नाम दर्ज आरोपी है। जबकि इस मामले में इसका पिता और चाचा पहले ही जेल जा चुके हैं।
पुलिस से प्राप्त प्रेस नोट के अनुसार स्थानीय पुलिस ने मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव रियावली निवासी करीब 20 वर्षीय अंकित पुत्र राजवीर कश्यप को थाना क्षेत्र के ही सेवापुर गांव के पास से आज सुबह करीब 10 बजे गिरफ्तार करने का दावा किया है। अंकित अपने ही परिवार के भाई अंकुश कश्यप की हत्या के मामले में नामदर्ज था।
बता दे कि 29 अगस्त की रात करीब 10 बजे करनाल हाईवे पर थाना क्षेत्र के गांव केरटू
के पास स्थित सिद्धू मूसेवाला ढाबे के सामने पुराल खरीदने आये करीब 28 वर्षीय अंकुश कश्यप की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक अंकुश के पिता सत्तू कश्यप द्वारा दर्ज कराए गए मामले में अपने ही परिवार के राजवीर और जयवीर पुत्रगण ब्रह्म सिंह तथा अंकुर पुत्र राजवीर कश्यप को नाम दर्ज कराया गया था। उस समय हत्या का कारण पुरानी जमीनी रंजिश बताया गया था।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply