24 घंटे से पहले गुमशुदा को बरामद किया बिडौली पुलिस ने मॉर्निंग वॉक से गायब हुआ युवक हरियाणा से बरामद
झिंझाना। 2 दिन पूर्व कमालपुर गांव से सुबह 4 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला युवक लापता हो गया था। पिता द्वारा इसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए बिडोली पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र त्यागी ने 24 घंटे से पहले ही लापता युवक को हरियाणा से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों में खुशी की लहर दिखाई दी और उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया।
थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी राजीव कुमार पुत्र श्याम सिंह ने लिखित रूप से बिडोली पुलिस को 18 सितंबर में बताया था कि उसका 22 वर्षीय पुत्र प्रियांशु राठी 17 सितंबर की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था जो वापस घर नहीं पहुंचा। पुलिस को दी गई तहरीर में प्रियांशु को सकुशल बरामद करने की मांग की गई थी।
गुमशुदगी दर्ज करने के बाद बिडोली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज शुक्रवार शाम प्रियांशु को सकुशल बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया। बिडोली पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र त्यागी ने बताया कि प्रियांशु बीएससी पास करने के बाद अपने अपने पिता से दूध की डेयरी खोलने की मांग कर रहा था, जिसे पिता ने स्वीकार नहीं किया। तो वह अपना मोबाइल घर छोड़कर हरियाणा निकल गया था, और वहां से किसी नंबर से भाई को फोन किया था। लोकेशन के आधार पर आज रोहतक से प्रियांशु राठी को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने भी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है। वैसे बताया गया कि प्रियांशु और उसका परिवार बिल्कुल सीधा-साधा परिवार है।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply