Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित, सत्यशोधक समाज और शिक्षा के अधिकार पर चर्चा

नांगल, सहारनपुर: महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर नांगल कस्बे में स्थित पत्रकार एसडी गौतम के प्रेस कार्यालय पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महात्मा फुले को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके योगदान पर विचार-विमर्श किया गया।

समारोह में समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम ने अपने विचार रखते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन समाज को एक नई दिशा प्रदान करता है। उनके संघर्ष और क्रांतिकारी कार्यों के कारण भारत में शिक्षा का अधिकार प्राप्त हुआ और सत्यशोधक समाज का निर्माण हुआ। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से फुले दंपति के जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षा प्राप्त करने की अपील की।

उपस्थित प्रमुख व्यक्ति: कार्यक्रम में भारतीय जनरक्षक आर्मी सुप्रीमों जोगेंद्र सैनी, भगीरथ सेना संस्थापक सोनू सैनी, डॉ. सोनू कुमार सिंह, नैनसिंह सैनी और पदम सिंह प्रधान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने महात्मा फुले के संघर्षपूर्ण जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।

मुख्य संदेश: समाज में समानता और शिक्षा के अधिकार के लिए महात्मा फुले का योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण था। उनके विचार और कार्य आज भी हमें प्रेरित करते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमें उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए।

कार्यक्रम में शामिल लोग: बिरमपाल प्रधान, डॉ. सुंदरलाल प्रधान, अमरीश खुराना, पत्रकार एसडी गौतम, करीमुद्दीन मिर्ज़ा, ओमप्रकाश, राकेश पहलवान, डॉ. राहुल कुमार, इरफान पहलवान, रविन्द्र कश्यप, संदीप सैनी, सोनू चौहान, शुभम तोमर, पहल सिंह सैनी, मुशर्रफ, अंकित सैनी, और अंशुल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *