Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

हस्तिनापुर क्षेत्र संगठन की एक बैठक का आयोजन: एकता, विकास और पार्टी की दिशा पर जोर

मनोज चौधरी, जिला प्रभारी – शामली

शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के कार्यालय पर हस्तिनापुर क्षेत्र संगठन की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोकदल हस्तिनापुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन ने की। यह बैठक पार्टी की आगामी दिशा, सदस्यता अभियान और संगठनात्मक मजबूती पर केंद्रित थी।

बैठक में क्या हुआ?
योगेंद्र चेयरमैन ने सभी जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए संगठन के विस्तार और मजबूती की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “हस्तिनापुर क्षेत्र के सभी जिलों में हर बूथ पर 10 युवा कार्यकर्ताओं का लक्ष्य तय किया गया है, जिससे पार्टी की जड़ें और मजबूत हो सकें।”

सदस्यता अभियान का आह्वान
आगामी अप्रैल माह में सदस्यता अभियान चलाए जाने की घोषणा करते हुए, योगेंद्र चेयरमैन ने सभी जाति और धर्म के लोगों को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि जिनकी आस्था राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की विचारधारा और नीतियों में है, उन्हें पार्टी में शामिल किया जाएगा, चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़े हों। उनका यह संदेश था कि सभी को समान अवसर मिलना चाहिए, चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से आएं।

चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने की बात
योगेंद्र चेयरमैन ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को याद करते हुए कहा, “हम सभी को जाति और धर्म से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा। यह पार्टी सभी को साथ लेकर चलने की विचारधारा को अपना रही है।”

उन्होंने जिला अध्यक्षों को अनुशासन में रहकर पार्टी के लक्ष्यों की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया। उनका यह संदेश था कि “विकास, एकता और समाज की सेवा ही पार्टी की प्राथमिकता है।”

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य:
इस बैठक में हस्तिनापुर क्षेत्र के विभिन्न जिलों से कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। इनमें शामिल थे:

  • प्रभात तोमर (सहारनपुर मंडल अध्यक्ष)

  • इंद्रवीर भाटी (मेरठ मंडल अध्यक्ष)

  • डा. विक्रांत जावला (क्षेत्रीय महासचिव, राष्ट्रीय लोक दल हस्तिनापुर क्षेत्र)

  • संदीप मालिक (मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष)

  • वाजिद अली (शामली जिला अध्यक्ष)

  • शाहजमां खान (सहारनपुर जिला अध्यक्ष)

  • सुभाष गुर्जर (बागपत जिला अध्यक्ष)

  • जनार्दन भाटी (ग्रेटर नोएडा जिला अध्यक्ष)

  • रविंद्र प्रधान (हापुड़ जिला अध्यक्ष)

  • पंकज चौधरी (बुलंदशहर जिला अध्यक्ष)

  • रामपाल चौधरी (गाजियाबाद जिला अध्यक्ष)

कुल मिलाकर:
यह बैठक राष्ट्रीय लोकदल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई, जिसमें एकजुटता, समाजवादी विचारधारा और कार्यकर्ताओं की मेहनत को प्राथमिकता दी गई। बैठक का अंत इस विश्वास के साथ हुआ कि संगठन की इस दिशा से पार्टी आगामी चुनावों में और अधिक सशक्त होकर उभरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *