Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

वक्फ कानून को लेकर बहकावे में न आएं: कोतवाली प्रभारी ने की शांति की अपील

✍🏻 मनोज चौधरी, जिला प्रभारी शामली
📍कैराना, शामली | शुक्रवार, 12 अप्रैल 2025

नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने शुक्रवार शाम को क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य वक्फ कानून को लेकर फैल रही अफवाहों पर स्पष्टता देना और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करना रहा।

🔑 बैठक के मुख्य बिंदु:

  • अफवाहों से बचें: वक्फ बोर्ड कानून को लेकर किसी प्रकार की भ्रामक जानकारी या बहकावे में न आएं।

  • शांति बनाए रखें: कोतवाल ने लोगों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया।

  • अनावश्यक विवादों से बचें: सहारनपुर और संभल जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कदम न उठाएं जिससे कानूनी कार्रवाई हो।

  • चुनाव में संयम बरतें: प्रधान पद के चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में कोई भी उम्मीदवार मुकदमेबाजी या भड़काऊ गतिविधियों का सहारा न ले।

  • सख्त प्रशासनिक रुख: कोतवाली में केवल न्यायोचित कार्य ही होंगे, अवैध या अनुचित गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • नशे के विरुद्ध सहयोग: क्षेत्रवासियों से नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को जानकारी देने और सहयोग करने की अपील भी की गई।

👥 बैठक में उपस्थित:

बैठक में प्रशिक्षणाधीन सीओ, स्थानीय गणमान्य नागरिकों और दर्जनों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और शांति बनाए रखने का भरोसा दिलाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *