Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

डॉ. अंबेडकर जयंती पर अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने दिखाई एकजुटता, शोभा यात्रा में ली संविधान की रक्षा की शपथ

शोभा यात्रा में ली संविधान की रक्षा की शपथ

अवनीश कुमार, संवाददाता – सहारनपुर
नगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस उपलक्ष्य में सहारनपुर के गढ़ी मलूक नंबर एक से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें समाजवादी पार्टी के नगर विधानसभा प्रभारी एवं लोकप्रिय पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए।

अभिषेक अरोड़ा ने शोभा यात्रा में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, मोमबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब सिर्फ एक समाज के नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के महापुरुष हैं जिन्होंने देश को संविधान दिया और हर वर्ग को समानता का अधिकार दिलाया।

अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा, “कुछ शक्तियां आज संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं, जिसे समाज कतई स्वीकार नहीं करेगा। हमें बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलकर सामाजिक समरसता को बनाये रखना है। संविधान ही हमें गर्व से जीने का अधिकार देता है।”

इस मौके पर समाजवादी पार्टी अनुसूचित वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती भी मौजूद रहे। उन्होंने बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही।

शोभा यात्रा में भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल रहे। पूरे कार्यक्रम में उत्साह, श्रद्धा और सामाजिक एकता की झलक देखने को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *