📰 दैनिक सर्वे बुलेटिन
📍 शामली जनपद से विशेष रिपोर्ट
🗓️ तारीख: 26 मार्च 2025
⚖️ ग्राम कैल निवासी किसान की फसल नष्ट, दबंगों पर कार्रवाई की मांग
➡️ ग्राम कैल, शिकारपुर, तहसील ऊन, जिला शामली निवासी एक किसान ने दबंगों द्वारा खेत में गन्ने की खड़ी फसल को नष्ट किए जाने का आरोप लगाया है।
-
प्रार्थी का कहना है कि दिनांक 26 मार्च 2025 को रामचरण पुत्र सिधा और अंकित पुत्र रामचरण ने प्रार्थी की भूमि खसरा संख्या 747, मौजा कैल, तहसील ऊन पर स्थित खेत में जबरन घुसकर रोटरी मशीन से फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया।
-
इस घटना से किसान को लगभग ₹40,000 की आर्थिक क्षति हुई है।
-
आरोप है कि उक्त व्यक्ति गाली-गलौज करते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं।
-
किसान ने मामले की शिकायत थाना गढ़ी पुख्ता में की, लेकिन अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
-
किसान ने यह भी बताया कि उपरोक्त भूमि की धारा 24 में डोलबंदी प्रक्रिया जारी है, लेकिन विपक्षी पक्ष अपने रसूख के बल पर दबंगई दिखा रहे हैं।
🔴 पीड़ित किसान ने प्रशासन, उपजिलाधिकारी (SDM) और तहसीलदार से अपील की है कि उसे न्याय दिलाया जाए और हुए नुकसान की भरपाई मुआवजे के रूप में की जाए।
Leave a Reply