Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

आज की अंबेडकर जयंती पर सांसद इक़रा हसन का यह बयान

थानाभवन: डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर कैराना लोकसभा के थानाभवन के गांव रसीदगढ़ में सांसद इक़रा हसन पहुंचकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर लोगों को भाईचारे का संदेश दिया और विपक्ष पर बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया।

सांसद इकरा हसन ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। हम सभी के लिए हमारे संविधान के रचयिता, भारत रत्न और सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले योद्धा डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है। यह हमारे लिए त्योहार जैसा पर्व है और आज के दिन उन्हीं की सीख को याद करते हुए सभी को आपस में भाईचारा और समानता का संदेश देना चाहिए।


उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान बनाया है उसमें हम सबके अधिकार सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ लोग इसे हर दिन तार-तार करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार संसद में भी बाबा साहब का अपमान किया गया। हमें यह समझना होगा कि कौन लोग उनका अपमान कर रहे हैं और कौन हमारे साथ मिलकर हमारे अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं।

“बाबा साहब ने खुद कहा था कि संविधान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो, अगर उसे चलाने वाले लोग अच्छे नहीं होंगे तो वह सही नहीं चलेगा। और अगर संविधान चाहे जितना भी बुरा हो, लेकिन उसे चलाने वाले लोग अच्छे होंगे तो वह अच्छे से चलेगा।” – इक़रा हसन


उन्होंने आगे कहा कि आज देश में जो शोषण हो रहा है, जो परेशानियां हमारे ऊपर आ रही हैं, उसका कारण यह है कि देश को चलाने वाले लोग साफ मन के नहीं हैं। संविधान हमारे अधिकारों का स्रोत है, हमारे लिए एक सौगात है, जिसकी बदौलत हम आज सर उठाकर जी पा रहे हैं। इसी के संरक्षण में हमें आगे बढ़ना है और कोशिश करनी है कि इसे चलाने वाले भी बेहतर लोग हों।


“हम सबको मिलकर बाबा साहब की जो सोच है – समानता, भाईचारा, सामाजिक न्याय – उसे आगे बढ़ाना है। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”


इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर कमेटी, समाजवादी पार्टी के नेता वतन सिंह सैनी, पवन कुमार सैनी सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *