अर्न्तराज्यीय मदिरा की तस्करी के सम्भावंना के दृष्टिगत राज्य कर विभाग, एवं आबकारी विभाग मुजफ्फरनगर के अधिकारियों द्वारा संयुक्त बैठक आहूत की गयी।
प्रमुख सचिव, महोदया एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर के निर्देशन में आज दिनांक 30.08.2025 को अर्न्तराज्यीय मदिरा की तस्करी के सम्भावंना के दृष्टिगत राज्य कर विभाग, एवं आबकारी विभाग मुजफ्फरनगर के अधिकारियों द्वारा संयुक्त बैठक आहूत की गयी। आहूत बैठक में राज्य कर विभाग की और से श्री सिद्धेश चन्द्र दीक्षित, संयुक्त आयुक्त एवं उनकी मोबाईल यूनिट के समस्त सहायक आयुक्त राज्य कर तथा आबकारी विभाग की और से जिला आबकारी अधिकारी एवं समस्त आबकारी निरीक्षकगण उपस्थित रहें।
आहूत बैठक में दोनों विभागों के अधिकारियों द्वारा इस बार पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर से सटे हुए उत्तराखण्ड राज्य की सीमा एवं जनपद शामली तथा सहारनपुर को जोड़ने वाले राजमार्गो पर संयुक्त चैकिंग की कार्यवाही अभियान के दौरान की जायेगी। दोनों विभागों के अधिकारियों के मोबाईल नम्बरों का आदान-प्रदान किया गया।
Leave a Reply