अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग, लखनऊ के मा० सदस्य श्री महीपाल वाल्मीकि अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।मा० सदस्य ने भूमि विवाद, विद्यालयों से जुड़ी परेशानियों एवं अन्य विभागीय शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना प्राथमिकता है और सभी विभागीय अधिकारी समस्याओं का गंभीरता से समाधान सुनिश्चित करें।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सत्येन्द्र सिंह, एसडीएम शामली अर्चना शर्मा, तहसीलदार शामली, जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश
आशीष सिंगल की रिपोर्ट
Leave a Reply