भारी बारिश में भी झिंझाना में धूमधाम से निकाली गई श्री गणेश विसर्जन शोभायात्रा
झिंझाना। गणेश चतुर्थी से लेकर आज अनंत चौदस तक 10 दिवसीय गणेश उत्सव पूरे भक्ति भाव से मनाया गया और श्री गणेश सेवा समिति के नेतृत्व में आज श्री गणेश जी की विसर्जन शोभायात्रा ढोल डपड़ों और डीजे के साथ कस्बे के मेंन बाजार से निकाली गई और देर शाम शामली की पूर्वी यमुना गंग नहर में गणेश भगवान की प्रतिमा को ससम्मान विसर्जित किया गया। इस प्रकार गणेश उत्सव का 10 दिन का यह अनुष्ठान भक्ति भाव से संपन्न हुआ।
बीते गत वर्षो की तरह इस बार भी कस्बे के मोहल्ला ब्राह्मण में स्थित श्री राम श्याम दुर्गा मंदिर में गणेश चतुर्थी के दिन श्री गणेश भगवान की प्रतिमा विधि विधान से विराजित की गई थी। तब से लेकर आज अनंत चौदस तक विधि विधान से सुबह शाम गणेश भगवान जी की पूजा अर्चना और आरती हुई तथा तीसरी पहर सीमा शर्मा और बीना वर्मा आदि के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा संकीर्तन भी किया जाता रहा।
आज अनंत चतुर्दशी के दिन करीब 3 बजे राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष मिथुन सिरोही, अमित कोरी व उनकी टीम की मौजूदगी में गणेश जी की महाआरती की गई और अंग वस्त्र पहनाकर एक दूसरे का सम्मान किया गया। प्रतिमा को छोटे हाथी पर बनाये गये एक रथ पर विधि विधान से विराजमान कर ढोल ढपड़ों और डीजे के साथ विसर्जन शोभायात्रा शुरू हुई। हालांकि इस दौरान भारी वर्षा शुरू हो गई , मगर ढोल ढपड़े वाले इस दौरान तथा यात्रा के बीच कुछ हैरत अंग्रेज कारनामें दिखाते रहे। इसके बाद यह विसर्जन शोभायात्रा थाने के सामने में बाजार से होती हुई मेन बाजार के रास्ते , होली कल्लर चौंक और पंचमुखी मंदिर के सामने से होती हुई मंदिर पर समाप्त हुई और गणेश भगवान की प्रतिमा को यहां से करीब 10 किलोमीटर दूर शामली की पूर्वी गंग नहर में प्रवाहित करने के लिए ले गए जहां प्रतिमा को ससम्मान प्रवाहित किया गया। आलोक शर्मा ने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम गणेश सेवा समिति के नेतृत्व में दिव्यांशु गोयल और शिवम गोयल के नेतृत्व में संपन्न किया गया।
दैनिक सर्व बुलेटिन
Leave a Reply