Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

शराब की दुकान के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (तोमर) का ज़ोरदार प्रदर्शन

सहारनपुर। जैन कॉलेज रोड स्थित कब्रिस्तान के सामने खोली गई शराब की दुकान के विरोध में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के बैनर तले क्षेत्रवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए शराब की दुकान को तुरंत बंद करने की मांग की और जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि दुकान जल्द नहीं हटाई गई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

भारतीय किसान यूनियन

भारतीय किसान यूनियन

प्रदर्शन के दौरान महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रूबी त्यागी ने कहा कि आबादी क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब हो सकता है और कानून व्यवस्था भी बिगड़ सकती है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “इस जगह पर किसी भी हालत में शराब की दुकान नहीं चलने दी जाएगी। यदि प्रशासन ने हमारी बात नहीं मानी, तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।”

प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जिसमें उन्होंने मांग की कि कब्रिस्तान और शैक्षिक संस्थानों के पास शराब की दुकान खोले जाने से धार्मिक और सामाजिक सौहार्द पर बुरा असर पड़ सकता है।

इस प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष सुशील चौधरी, युवा प्रदेश अध्यक्ष नवाब सिंह, बिट्टू चौधरी, शादाब चौधरी, नरेंद्र पवार, सोनू शर्मा, दिनेश सैनी, सहदेव चौधरी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और यूनियन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *