Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने लिया स्वामी कैलाश आनंद गिरी जी से आशीर्वाद

हरिद्वार में स्वामी कैलाश आनंद गिरी जी से मिले कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, मोनू जी व अन्य गणमान्य

धर्म और सेवा के संगम में मंत्रमुग्ध हुआ हरिद्वार

🕉️ कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने लिया स्वामी कैलाश आनंद गिरी जी से आशीर्वाद

📍 हरिद्वार/पुरकाजी | दैनिक सर्वे बुलेटिन

हरिद्वार की पावन भूमि एक बार फिर अध्यात्म और सेवा के अनोखे संगम की साक्षी बनी, जब उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री अनिल कुमार, समाजसेवी श्री गौरव कुमार (मोनू जी), देवेश भास्कर जी तथा निजी सहायक अनुभव सैनी जी ने श्री श्री 1008 निरंजन अखाड़ा के पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरु स्वामी कैलाश आनंद गिरी जी महाराज से आशीर्वाद लिया।

आश्रम में यह मुलाकात केवल एक शिष्टाचार भेंट नहीं थी — यह सद्भाव, सेवा और समर्पण की जीवंत तस्वीर थी।
कैबिनेट मंत्री और उनके साथ आए सभी अतिथियों ने स्वामी जी से समाज और धर्म से जुड़े गूढ़ विषयों पर चर्चा की।
स्वामी जी ने उन्हें धर्म की भावना के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की प्रेरणा दी।

“धर्म वही जो सेवा बन जाए, और सेवा वही जो हर हृदय तक पहुंचे,”
— स्वामी कैलाश आनंद गिरी जी महाराज

इस पावन क्षण में उपस्थित सभी लोगों ने एक दिव्य ऊर्जा और शांति का अनुभव किया। स्वामी जी का सान्निध्य हर किसी के लिए एक आध्यात्मिक पुनर्जन्म जैसा था।

यह मुलाकात आज न केवल हरिद्वार और पुरकाजी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि इसे एक नई सामाजिक चेतना और आध्यात्मिक जागरूकता की ओर उठाया गया कदम माना जा रहा है।


🕊️ शब्दों से परे अनुभूति, जब नीति और नीयत मिल जाएं आध्यात्म के साथ।
📌 दैनिक सर्वे बुलेटिन, हरिद्वार से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *